Raipur News :पशुओ पर होने वाली क्रूरता के प्रति संवेदनशीलता एवं पशु संरक्षण कानून विषय पर कार्यशाला का आयोजन

रायपुर, 18 नवंबर (वेदांत समाचार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW, रायपुर श्रीमती ममता देवांगन की उपस्थिति में पशुओं पर होने वाली क्रूरता के प्रति संवेदनशीलता एवं पशु संरक्षण कानून विषय पर दिनांक 18 -11 -2024 को एक दिवसीय कार्यशाला यातायात मुख्यालय, कालीबाड़ी रायपुर में आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में रायपुर जिले के समस्त थानो से लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

उक्त कार्यशाला में मीत आसर, क्रुएल्टी रिस्पांस लीगल एडवाइजर एंड एसोसिएट डायरेक्टर, पेटा इंडिया एवं डॉ किरण आहूजा, मैनेजर ऑफ़ वेगन प्रोजेक्ट द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पशु क्रूरता कानून पर प्रशिक्षण, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के प्रावधान, भारतीय सुरक्षा संहिता 2023 में पशुओ से सम्बंधित प्रावधान तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 विषय पर विस्तृत बिंदुवार जानकारी दी गयी।

पेटा इंडिया के मीत आसर ने बताया की किसी व्यक्ति के दिमाग में आपराधिक प्रवृत्ति पनपती है तो सबसे पहले वह जानवरो पर क्रूरता करता है जिसमे उसे मज़ा आने लगता है और उसकी हिम्मत बढ़ने लगती है और वह किसी अन्य व्यक्ति के विरुद्ध गंभीर अपराध कर बैठता है। डॉ किरण आहूजा ने बताया की बेजुबान जानवर भी हमारी सामाजिक और प्राकृतिक इको सिस्टम का अभिन्न हिस्सा है अतः उनका संरक्षण हमारा दायित्य है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW, रायपुर श्रीमती ममता देवांगन ने बताया की विभिन्न जीवो के प्रति संवेदनशीलता किसी व्यक्ति का स्वाभाविक गुण है। इस नाते हमें पशु संरक्षण पशु सम्बंधित कानूनों का गंभीरतापूर्वक पालन करना चाहिए।

उक्त कार्यशाला में पशु के प्रति क्रूरता की शिकायते प्राप्त होने पर अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रिया, पशुओ के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधान, पशुओ को ले जाते समय क्रूरता, काम करने वाले तथा प्रदर्शन में उपयोग किये जाने वाले पशुओ के प्रति क्रूरता, पशु वध और मांस की दुकान में क्रूरता, पशुधन के प्रति क्रूरता, वन्य जीवो के प्रति किये जाने वाले अपराध, पशुओ के व्यापार सम्बंधित प्रावधानो पर विस्तृत जानकारी दी गयी।उक्त कार्यशाला में रायपुर जिले से उप पुलिस अधीक्षक विभिन्न थानों के थाना प्रभारी तथा प्रत्येक थाने से विवेचना अधिकारियो की उपस्थित रही ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]