उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी के बोर्ड एग्जाम के टाइम टेबल की घोषणा कर दी है। यूपी बोर्ड ने सोमवार की शाम को 10वीं-12वीं की एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है। पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि यूपी में होने वाले महाकुंभ की वजह से परीक्षा लेट से शुरू हो सकती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी डेट शीट के हिसाब से परीक्षा तय समय पर ही शुरू होगी।
10वीं-12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी और यह 12 मार्च को खत्म होगी, इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा 17 दिनों तक चलेगी। एग्जाम के लिए पूरे राज्य में कुल 78000 एग्जाम सेंटर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। जिससे छात्रों को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
कब है पहला पेपर
इस बार के बोर्ड एग्जाम में दसवीं के 27 लाख से ज्यादा और इण्टर मीडिएट के 26 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होंगे। इनके लिए पूरे राज्य के 78000 स्कूलों में सेंटर बनाने की योजना बनाई गई है। 10वीं, 12वीं के छात्रों का प्रैक्टिकल दिसंबर से जनवरी के बीच में आयोजित किया जाएगा। 10वीं के छात्रों का पहला एग्जाम हिंदी का 24 फरवरी को होगा जबकि 12वीं का पहला पेपर सैनिक विज्ञान का होगा। यूपी बोर्ड के छात्र अपनी डेट शीट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
पिछली बार कब हुआ था बोर्ड एग्जाम
इस बार के बोर्ड एग्जाम को लेकर ऐसा कहा जा रहा थी कि महाकुंभ की वजह से परीक्षा शुरू होने में देरी हो सकती है लेकिन बोर्ड की परीक्षाओं पर कुंभ का कोई असर नहीं पड़ा पेपर अपने समय पर ही करवाया जाएगा। वहीं पिछले साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक चली थी। इसका रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी कर दिया गया था।
[metaslider id="347522"]