जांजगीर 2 जुलाई (वेदांत समाचार) आज दिनांक 2/7/2021 को टी सी एल ल महाविद्यालय में चलाए जा रहे तीन दिवसीय निशुल्क टीकाकरण शिविर का समापन हुआ,शासन तथा प्रशासन के सहयोग से लगाए गए शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अंबिका प्रसाद वर्मा के निर्देश पर डॉक्टर के पी कुर्रे, विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ अभय सिन्हा, आर जी राठौर, मनोज राठौर द्वारा ज्यादा से ज्यादा छात्रों को टीकाकरण हेतु संपर्क किया गया एवं सेल्फी जोन उपहार तथा अन्य तरीकों से छात्रों को टीकाकरण हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया l जिससे छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने साथ साथ अपने परिजनों को भी शिविर का लाभ दिलाया l
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग एवं समर्पण भाव हेतु छात्रो द्वारा उन्हें पुष्प भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया l कार्यक्रम में महाविद्यालयिन स्टाफ एव्म एनएसएस एनसीसी सहित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश तिवारी, शरद राठौर,सत्येन्द्र सुर्या, जितेंद्र दिनकर,प्रतीक पांडे ,अलन्कार नामदेव तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ l