कोरबा 07 जनवरी 2025:- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 जनवरी से13 जनवरी 2025 तक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जीताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व के सीएसईबी फुटबॉल मैदान कोरबा पूर्व एवं लाल मैदान कोरबा पश्चिम में आयोजित किया जा रहा है। उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि संजीव कंसल मुख्य अभियंता (उत्पादन) डीएसपीएम ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेल से शारीरिक मानसिक एवं क्रिकेट से आर्थिक विकास होता है। इसे आजकल कैरियर के रिप में भी लिया जा रहा है।
मुख्य अतिथि संजीव कंसल मुख्य अभियंता ने कोरबा पूर्व के मैदान में बने टर्फ विकेट की तारीफ़ की इसके निर्माण में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आयोग देने वाले सभी व्यक्ति बधाई के पात्र हैं।सभी को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एल एन सूर्यवंशी ने सभी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता से अपने खेल को निखारने हेतु इस अवसर का फ़ायदा उठाने को कहा।
सचिव क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद पी आर वार्ते ने सभी सहयोगियों के योगदान की सराहना की अपने उद्बोधन में कहा ये कोरबा पूर्व मैदान की उपलब्धि है कि खिलाड़ी टर्फ मैदान में वास्तविक क्रिकेट खेल का अनुभव कर सकते हैं। केवल सी एस ई बी ही नहीं कोरबा के सभी उभरते खिलाड़ियों के लिये एक नया अवसर है खेल को सवारें और आगे बढ़े अपनी प्रतिभा को निखारें और देश के लिए खेलें। यह प्रतियोगिता छोटे फ़ॉर्मेट टी-20 के तर्ज़ पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में छ ग राज्य विद्युत कंपनीज की कुल 10 टीमे -कोरबा पूर्व ,कोरबापश्चिम,अंबिकापुर, बिलासपुर , दुर्ग, जगदलपुर , मड़वा रायपुर सेंट्रल , रायपुर रीजन , राजनांदगाँव, प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
आज कुल चार मैच खेले गये
पहला मैच- कोरबा पूर्व विरूध दुर्ग के मध्य खेला गया। कोरबा पूर्व पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 144 रन 7 विकेट पर बनाये। इसके जवाब में दुर्ग ने 9 विकेट खोकर केवल 125 रन ही बना सकी। कोरबा पूर्व 19 run से विजयी हुई। प्लेयर ऑफ़ द मैच सुरेश्वर प्रसाद देवांगन रहे जिन्होंने 25 रन बनाये और 2विकेट लिये।
दूसरा मैच-रायपुर रीजन और अंबिकापुर के मध्य हुआ जिसमें रायपुर रीजन ने बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 193रन का विशाल लक्ष्य दिया। बल्लेबाज़ी करते हुए अंबिकापुर की टिम 19.5 ओवर में मात्र 106 रन पर ऑल आउट हो गई। 54 रन और 1 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रायपुर के गुलशन रंगारी रहे
तीसरा मैच- लाल मैदान में रायपुर सेंट्रल विरुद्ध बिलासपुर रीजन के मध्य खेला गया रायपुर सेंट्रल का स्कोर 173 / 5 रहा। इसके जवाब में बल्लेबाज़ी को उतरी बिलासपुर की टीम 9 विकेट खोकर 112रन ही बना सकी। रायपुरसेंट्रल 61 रन से विजयी हुई। मेन ऑफ़ द मैच रोहित वर्मा रहे जिनका योगदान 53 रन और 1 विकेट रहा।
चौथा मैच-लाल मैदान में जगदलपुर और राजनांदगाँव के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जगदलपुर ने 5 विकेट में 161 रन बनाये। इसके जवाब में राजनांदगाँव 117 रन पर ऑल आउट हो गयी। मैच जगदलपुर ने 44 रन से जीत लिया। मेन ऑफ़ द मैच जगदलपुर के कालिदास दीवान को मिला। जिन्होंने 40 रन बनाये और 3 विकेट झटके।
मैच के एमपायर इम्पायर श्री शैलेश उपाध्याय, रविंद्र ध्रुव, युवराज सिंह, शाजी टी जॉन थे। लाल मैदान में नरेंद्र गजब लिये, और भूपेन्द्र ने मैच में इम्पायर की भूमिका निभाई। गोवर्धन सिदार के मार्गदर्शन में सरोज राठौर , शैलेश चौधरी , घनश्याम साहू,एवं कोरबा पूर्व और कोरबा पश्चिम की टीम का सहयोग सराहनीय रहा है।