बिलासपुर,13 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार) रेलवे जोन ने एक बार फिर भारतीय रेलवे में नया इतिहास रच दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में महज 316 दिनों में ही 25,000 करोड़ रुपए से अधिक की माल भाड़ा आय अर्जित कर अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।
यह उपलब्धि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 19 दिन पहले और 2022-23 की तुलना में 31 दिन पहले हासिल की गई है। बिलासपुर जोन ने पिछले साल की तुलना में 6.76% अधिक आय अर्जित की है, जो 1,587 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ अन्य रेलवे जोन की तुलना में सर्वाधिक है।
25 हजार करोड़ रुपए का माल भाड़ा आय
महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय रेलवे की कुल माल भाड़ा आय में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का योगदान 17.20% है। बिलासपुर जोन लगातार तीन वित्तीय सालों से 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक की माल भाड़ा आय अर्जित करने वाला एकमात्र रेलवे जोन बन गया है।
महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के नेतृत्व में जोन के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए रेल प्रशासन को उम्मीद है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में नए कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे।
बता दें कि अपनी स्थापना से ही यह जोन देश में औद्योगिक विकास के लिए कच्चे माल, अयस्क और तापघरों के लिए कोयला परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। महाप्रबंधक ने इस उपलब्धि के लिए सभी रेलकर्मियों के प्रयासों की सराहना की है।