मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार महाकुंभ में स्नान कर पुण्य का भागी बनने के लिए प्रयागराज जा रही है”

रायपुर,13 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार और मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसद और विधायक सभी महाकुंभ में स्नान कर पुण्य का भागी बनने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने वहां पर एक पवेलियन भी लगाया है, जहां छत्तीसगढ़ से जो लोग वहां जा रहे हैं उनके लिए रहने और खाने की मुफ्त सुविधा दी जा रही है।