लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन:स्कॉलरशिप को लेकर स्टूडेंट्स दे रहे धरना,प्रशासनिक भवन का कर रहे घेराव

लखनऊ,13 फरवरी 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों के जोरदार प्रदर्शन की तैयारी है। सुबह से ही छात्रों का एक गुट प्रशासनिक भवन पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगा।

इस बीच प्रशासनिक भवन का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी हुईं। छात्रों का कहना था कि स्कॉलरशिप को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से तुगलकी आदेश जारी किया जा रहा है। मकसद सिर्फ छात्रों का शोषण करना है।​​​​​​​

इन मुद्दों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

छात्रों द्वारा फार्म सही करके जमा करने पर भी status गलत दिखाना ( Renewal या New दोनों)। इस मामले को लेकर छात्रों में आक्रोश है।
आय प्रमाण पत्र, बोर्ड का रोल नंबर , एनरोलमेंट नंबर गलत दिखाना जैसी तमाम समस्याएं, पर भी छात्र आक्रोशित हैं।
75% अटेंडेंस अनिवार्य करने को लेकर भी हुआ स्टूडेंट्स कर रहे प्रदर्शन।