शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, मची अफरातफरी, वन अधिकारी समेत कई घायल

लखनऊ,13 फ़रवरी 2025। यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा स्थित बुद्धेश्वर में एक शादी समारोह के दौरान बुधवार रात एमएम मैरिज लॉन में अचानक एक तेंदुआ घुस आया, जिससे वहां भगदड़ और अफरातफरी मच गई। इस दौरान एक व्यक्ति दूसरी मंजिल से कूदकर घायल हो गया, जबकि वन विभाग की टीम पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें एक अधिकारी सहित कई लोग घायल हो गए।

तेंदुआ देखते ही मची चीख-पुकार
रात करीब 10:30 बजे शादी समारोह के दौरान दीपक नामक व्यक्ति किसी काम से लॉन की दूसरी मंजिल पर गए, जहां अचानक उन्होंने तेंदुए को देख लिया। घबराहट में उन्होंने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

वीडियोग्राफी की लाइव स्ट्रीमिंग में दिखा तेंदुआ
शादी समारोह की लाइव वीडियोग्राफी हो रही थी, जो एक स्क्रीन पर प्रसारित की जा रही थी। अचानक स्क्रीन पर तेंदुए की झलक दिखते ही वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

वन विभाग की टीम पर हमला
तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मलिहाबाद रेंज के दरोगा मुकद्दर अली के नेतृत्व में वनकर्मी उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। इस दौरान कई अधिकारी और वनकर्मी जीने से गिरकर घायल हो गए। साथी कर्मियों ने बचाव के लिए हवाई फायरिंग की, जिसके बाद तेंदुआ लॉन के अंदर कहीं छिप गया।

रहमानखेड़ा के बाघ से जोड़ा जा रहा था मामला
यह मैरिज लॉन रहमानखेड़ा जंगल से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां 68 दिनों से एक बाघ की दहशत बनी हुई है। जब शादी में मौजूद लोगों को जंगली जानवर के घुसने की खबर मिली, तो पहले उन्हें लगा कि यह वही बाघ है। हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि यह तेंदुआ है।

डीएफओ संभाल रहे ऑपरेशन
वन विभाग के डीएफओ सीतांशु पांडेय ने बताया कि तेंदुआ अब भी लॉन के अंदर ही कहीं छिपा हुआ है। उसे पकड़ने के लिए विशेष रेस्क्यू टीम लगाई गई है और वे खुद ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं।

इलाके में खौफ का माहौल
रहमानखेड़ा इलाके में बाघ की मौजूदगी से पहले ही लोगों में डर था, अब तेंदुए की घटना के बाद खौफ और बढ़ गया है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।