KORBA NEWS: किक बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 19 मेडल जीते खिलाडिय़ों ने

कोरबा,10 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार) । चौथी वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में के डी जाधव इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में दिनांक 1 से 5 फरवरी 2025 तक किया गया। प्रतियोगिता में भारत देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही ग्रेट ब्रिटेन, कजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, नेपाल, इस्टोनिया, फिनलैंड, स्विट्ज़रलैंड, क्रोटिया, आयरलैंड के 547 खिलाड़ीयो एवं 160 ऑफिसियल ने किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स के 849 इवेंट्स में हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा, संस्थापक तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता राज्य के कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के 14 खिलाडिय़ों ने विभिन्न वजन वर्गो में हिस्सा लिया। जिन्होंने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 8 रजत तथा 8 कांस्य सहित कुल 19 पदक जीते। कोरबा जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के खिलाडिय़ों ने 2 स्वर्ण एवं 4 रजत सहित कुल 6 पदक जीतकर जिले,राज्य एवं देश को गौरवान्वित किया है।

प्रतियोगिता के दौरान किकबॉक्सिंग की अंतराष्ट्रीय संस्था वाको (वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाइजेशन) के अध्यक्ष राय बेकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव अभिषेक जैन, वाको तकनीकी निदेशक रोमियो देसा, यूरी लैक्टोविक, प्रतियोगिता की ब्रांड एंबेसडर बालीवुड एवं दक्षिण भारत की एक्ट्रेस तथा पूर्व अंतराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी रितिका सेन, विभिन्न देशों के अंतराष्ट्रीय रेफरी, छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव आकाश गुरुदीवान, विभिन्न राज्य प्रतिनिधि, बोर्ड मेंबर्स,प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। राज्य के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा एवं खेलप्रेमियों ने सभी खिलाडिय़ों,उनके प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है।