दिल दहला देने वाला VIDEO : पटरी पर लेटा युवक, ऊपर से गुजरी मालगाड़ी…

भोपाल. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. जहां एक युवक पटरी पर लेट गया और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह घटना 2 नंबर प्लेटफार्म की है. सोमवार शाम करीब 7 बजे मेन लाइन पर एक युवक लेटा रहा और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक बिना डर लेटा हुआ नजर आ रहा है. युवक की लापरवाही से उसकी जान भी जा सकती थी. वहीं मालगाड़ी के गुजरने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा.

बता दें कि कल ही सीहोर रेलवे स्टेशन पर एक शराबी युवक पटरी पर लेटा नजर आया था. जिसके बाद GRP पुलिस ने उसकी जान बचाई थी. अब भोपाल स्टेशन पर जान जोखिम में डाल रहे युवक का वीडियो सामने आया है. हालांकि, इससे पहले भी भोपाल स्टेशन पर कई बार लापरवाही सामने आ चुकी है.