इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने कक्षा 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए साझा किए महत्वपूर्ण सुझाव


⭕परीक्षा कक्ष में जाने से पहले बोर्ड के नियम और कायदों को जानना आवश्यक-डॉक्टर संजय गुप्ता।


⭕ सकारात्मक रहें और पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना 100% दें – डॉक्टर संजय गुप्ता।

कोरबा, 09 फरवरी (वेदांत समाचार)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षाओं को शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। 10 वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस वर्ष 15 फरवरी 2025 से आरंभ हो जाएगी। भारत में बोर्ड परीक्षाएं सार्वजनिक परीक्षाओं को कहा जाता है जो माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी होने पर आयोजित की जाती हैं।


डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि यदि कोई बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहा है तो परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व उसके लिए परीक्षा से संबंधित नियम और कायदों को जानना अति आवश्यक हो जाता है। बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों का शत – प्रतिशत पालन करना अति आवश्यक हो जाता है। यदि थोड़ी भी लापरवाही बरती गई तो यह बहुत बड़ी परेशानी का सबक भी बन जाता है। छात्रों के हित में निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करना ही सीबीएसई का मुख्य उद्देश्य होता है। परीक्षा को व्यवधान रहित संपन्न कराने हेतु सीबीएसई समय-समय पर अनेक नियम का परिपालन करने हेतु परीक्षा केदो में निर्देश भेजते रहता है। डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि अनुचित साधनों के रोकथाम हेतु सीबीएसई ने विस्तृत नियम कायदे बनाए हुए हैं। जिन्हें जानना और समझना प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए आवश्यक है। डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक बोर्ड परीक्षार्थी को परीक्षा के नियम कायदों और गलती करने पर सजा के प्रावधानों के बारे में भी जानकारी अवश्य होनी चाहिए ।उन्हें किसी भी तरह के अफवाहों से हमेशा बचे रहना चाहिए। विद्यार्थियों के पेरेंट्स को भी परीक्षा के नियम कायदों और अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने पर मिलने वाली सजा के बारे में भी जानकारी अवश्य होनी चाहिए।


सीबीएसई ने प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में सतत निगरानी हेतु सीसीटीवी नियम भी बनाए हुए हैं, जिसके तहत प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी से सतत निगरानी एवं मॉनिटरिंग की जाएगी। सीबीएसई का पूरा प्रयास है कि परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो और किसी भी तरह के अनुचित साधनों के उपयोग से विद्यार्थियों को रोका जाए। सभी परीक्षा कक्षों और हालों को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा।


परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन ,कैलकुलेटर या किसी भी प्रकार की कम्युनिकेशन डिवाइस का उपयोग करना अनुचित साधन के उपयोग की श्रेणी में आएगा। सभी विद्यार्थी अपने स्कूल के यूनिफॉर्म में, प्रॉपर आईडी कार्ड के साथ और प्रवेश पत्र के साथ प्रवेश करेंगे। प्रवेश पत्र ,आईडी कार्ड और स्कूल यूनिफॉर्म तीनों की चेकिंग परीक्षा केंद्र के में प्रवेश करने से पहले ही गेट में ही की जाएगी। विद्यार्थी अपने पास सिवाय स्टेशनरी के और प्रवेश पत्र के कुछ भी ना रखें। यदि विद्यार्थी अपने साथ वाटर बोतल भी ले जा रहे हैं तो वहां वाटर बोतल भी पारदर्शी होना चाहिए। यदि विद्यार्थी अपने स्टेशनरी आइटम को रखने के लिए पाउच का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह पाउच भी पारदर्शी होना चाहिए। विद्यार्थी अपने साथ परीक्षा कक्ष में काला या नीला बॉल पेन, बस पास, राइटिंग पैड ,इरेज़र ,स्केल ,पेंसिल मेट्रो पास इत्यादि ले जा सकते हैं।


विद्यार्थी अपने साथ कोई भी स्टेशनरी जो की पूर्व से मुद्रित हो या प्री प्रिंटिंग हो, कोई भी कागज या कॉपी का पन्ना जिसमें कुछ पहले से ही लिखा हो, पेन ड्राइव ,इलेक्ट्रॉनिक पेन ,स्कैनर नहीं ले जा सकेंगे।
कोई भी संचार उपकरण जैसे ब्लूटूथ, इयर फोन, माइक्रोफोन मोबाइल फोन, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच ,पेजर, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, पाउच आदि परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी। नियम के अनुसार इन वस्तुओं का उपयोग अनुचित साधन का उपयोग माना जाएगा। और यदि विद्यार्थी इन साधनों का उपयोग करते हुए पाए जाते हैं उन्हें सजा दी जाएगी और परीक्षा से भी तत्काल वंचित कर दिया जाएगा।
डॉक्टर संजय गुप्ता ने आगे कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए किसी भी ऐसी द्वारा निर्देशित सभी नियमों को अच्छी तरह पढ़ने और समझ लें और परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व एक बार पुनः स्वयं की जांच कर संतुष्ट होने तत्पश्चात परीक्षा कक्षा में प्रवेश करें ताकि बाद में किसी परेशानी में न उलझ जाएं।


सकारात्मक रहें, सतत परिश्रम करते रहें, आत्मविश्वास बनाए रखें और अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा रखें ।तय है मंजिल आपके कदम चूमेगी और आप सफल होंगे। आगामी बोर्ड परीक्षा की सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को आकाश भर शुभकामनाएं।