गुना,09 फरवरी2025: गुना के बीनागंज इलाके में फॉरेस्ट की टीम ने चार शिकारियों को पकड़ा है। आरोपियों ने पहले जंगली जानवर का शिकार किया, इसके बाद एक घर में उसकी काट-छांट कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने उन्हें पकड़ लिया। सभी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बीनागंज रेंजर सौरभ द्विवेदी ने बताया कि शनिवार को फॉरेस्ट टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सियारी गांव के एक घर में जंगली जानवर के शिकार के बाद उसकी काट छांट की जा रही है। सूचना मिलने पर फॉरेस्ट की एक टीम बनाई गई। टीम ने कस्बे में मुखबिर द्वारा बताए गए घर में दबिश दी।
टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा
टीम के दबिश देते ही वहां मौजूद चार लोग भागने लगें टीम ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया। पूछताछ में चारों ने ने अपने नाम भारत सिंह (55), पप्पू (44) पिता शिवनारायण वाल्मिकी, पप्पू (42) पिता मुंशीलाल निवासी ब्यावरा, राजगढ़ और संदेश (40) पिता पहलवान निवासी परवलिया तहसील कुंभराज बताए। ये चारों जंगल से शिकार कर लाए थे और भारत सिंह के घर पर उसकी काट-छांट कर रहे थे।
वन्य प्राणी अधिनियम के तहत केस दर्ज
टीम ने कमरे की तलाशी ली तो वहां जंगली सुअर का मांस, कुल्हाड़ी, हंसिया मिला। पुलिस ने सारा सामान और शिकार में इस्तेमाल की गई दो बाइक भी जब्त कर ली। सभी पर वन्य प्राणी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। चारों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।