चरचा,11 फ़रवरी 2025। महाजन स्टेडियम में आयोजित 49वें अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आठवें दिन सोमवार को दो रोमांचक मैच खेला गया। पहला मैच एम ई जी बैंगलोर (कर्नाटक) और सेरसा खडग़पुर (पश्चिम बंगाल) के मध्य खेला गया। दोनों ही टीम मैदान पर उतरी।मैच के प्रारंभ से बैंगलोर टीम के खिलाड़ी खडग़पुर टीम पर प्रारंभ से ही हावी थे मैच प्रारंभ होने के 10 मिनट में बैंगलोर (कर्नाटक) टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 फुलचंद माड़ी ने बहुत ही आसानी से गोल किया, जिसमे खडग़पुर टीम के गोलकीपर को समझ में नहीं आया कि गोल केसे हुआ।
मध्यांतर तक बैंगलोर टीम 1-0 की बढ़त लिए हुई मध्यांतर के 13 मिनट बाद बैंगलोर टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 4 आयुष ने जबरदस्त गोल कर 2-0 से बढ़त बनाया। खडग़पुर टीम को एक सुनहरा अवसर मिला गोल करने का पर गोल नहीं कर सका।मैच समाप्त होने के कुछ ही मिनट पहले बैंगलोर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 फुलचंद माड़ी ने दुसरा गोल कर अपने टीम को 3-0 कि निर्णायक बढ़त के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बैंगलोर टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 फुलचंद माड़ी को नगर पालिका शिवपुर चर्चा के उपाध्यक्ष राजेश सिंह के हाथों दिया गया। मैच के मुख्य निर्णायक पप्पू कुमार, नागेश्वर राव, रुपेश कुमार, चंदन बेहरा थे।मैच कमिश्नर अनिल कचेर रहे।
इसके पश्चात कुछ समय का अंतराल में दुसरा मैच बैंक ऑफ बरोदा मुंबई (महाराष्ट्र) और साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे हैडक्वाटर नागपुर (महाराष्ट्र) के मध्य खेला गया।इस मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अभिमन्यु मुदुली, पार्षद प्रदीप तिवारी,कुण्डल सायं, संजय देवांगन ने दोनों टीमों के खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय गान के साथ मैच प्रारंभ कराया। मैच प्रारंभ होने के तीसरी मिनट में ही मुंबई टीम ने शानदार गोल करने का प्रयास किया परंतु गोलपोस्ट में लगने कि वजह से गोल होने से चुका।मैच प्रारंभ के 18 मिनट में नागपुर टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 8 अमन वर्मा ने शानदार गोलकर 1-0 से बढ़त बनाया। मध्यांतर के 3 मिनट पहले नागपुर टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 मिशाल पी के ने जबरदस्त गोल कर 2-0 कि बढ़त दिलाई।
मध्यांतर के पश्चात मुंबई टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 12 को एक सुनहरा मौका मिला किंतु वैसे गोल में तब्दील नहीं कर सके और गेंद बहार चले गई मध्यांतर के बाद नागपुर सेन्ट्रल रेलवे टीम दबाव बनाकर खेल रहा था किंतु गोलकीपर के सतर्कता से गोल नहीं हो सका। इसी के साथ साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे नागपुर (महाराष्ट्र) ने 2-0 से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सेन्ट्रल रेलवे नागपुर के गोलकीपर जर्सी नंबर 21 कप्तान ओवेस्ट खान को नगर पालिका शिवपुर चर्चा के उपाध्यक्षन राजेश सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अभिमन्यु मुदुली ने हाथों दिया गया।दुसरे मैच मुख्य निर्णायक विजय आनंद,आकाश टंडन, भगवान राम, दीपेश डे थे।
क्वार्टर फाइनल में होगी जंगमंगलवार को प्रतियोगिता का चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच बैंगलोर और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे नागपुर महाराष्ट्र के मध्य दोपहर 3 बजे मुकाबला खेला जाएगा।