CG BREAKING: 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर,09 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में पुलिस ने सफलता हासिल की है। दरअसल, नक्सलियों के आधारहीन विचारधारा और उनके शोषण से तंज आकर जनताना सरकार के अध्यक्ष और दो सदस्य ने आज नारायणपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. तीनों नक्सली कुतुल एरिया कमेटी के है।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधाएं जैसे 10 हजार रुपये की मासिक आर्थिक सहायता, तीन वर्ष तक निःशुल्क आवास तथा भोजन, कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि आदि मुहैया कराई जाएगी।

सुकमा में नक्सलियों का आत्मसमर्पण पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. इससे पहले भी राज्य के अन्य जिलों में कई नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. 2024 से अब तक 79 से अधिक बड़े/छोटे कैडर के माओवादी आत्मसमपर्ण कर चुके है।