प्रो ट्रे और कोको पीट पर 50 प्रतिशत अनुदान, सब्जियों के पौध व नर्सरी तैयार करने के लिए उद्यान विभाग की योजना

राजसमंद,08 फ़रवरी 2025: किसानों को प्रो ट्रे और कोको पीट पर उद्यान विभाग द्वारा 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। किसानों को उच्च तकनीक अपनाकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा प्रो ट्रे और कोको पीट के लिए अनुदान दिया जाएगा जिससे किसान सब्जियों के पौधे व नर्सरी तैयार कर सकें।

उद्यान विभाग के उपनिदेशक कल्प वर्मा के अनुसार सब्जियों के बीज खासतौर पर संकर किस्में काफी महंगे होने के कारण एक-एक बीज की कीमत होती है। इसके लिए शत प्रतिशत जमाव व निरोगी स्वस्थ पौध पैदा करने के लिए प्रो ट्रे का उपयोग किया जाता है। प्रो ट्रे प्लास्टिक की बनी होती है जो अलग अलग आकार खानों की होती है। इसमें 200 पौधे तक उगा सकते हैं। इसमें कम जगह में अधिक पौधे उगा सकते हैं व मौसम के अनुसार पौधों को इधर उधर भी रख सकते हैं।

वहीं कोको पीट पौधों को उगाने में मिट्टी के विकल्प के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कोको पीट न केवल नारियल की भूसी से बना होता है। कोको पीट, वर्मीकुलाईट और परलाईट माध्यमों को 3.1.1 के अनुपात में मिलाकर मिश्रण बनाना होता है।

प्रो ट्रे के प्रत्येक खाने में मिश्रण भरने के बाद एक एक बीज की बुवाई कर पानी देना होता है। प्रो ट्रे में बीजों का अंकुरण लगभग शत प्रतिशत होता है। बाद में पौधा तैयार होने के बाद आसानी से पौधों की बुवाई की जा सकती है। अनुदान – प्रत्येक किसान को अधिकतम 200 प्रो ट्रे एवं 200 किलोग्राम कोको पीट की लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 4500 रूपए प्रति किसान अनुदान मिलेगा। अनुदान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गई है।