बरेली में बाइक सवार 3 दोस्तो समेत 6 की मौत:अलग-अलग सड़क हादसों में गंवाई 6 ने जान, सड़क हादसों में जान गवाने वालों में सभी युवा

बरेली ,08 फरवरी2025:बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक बाइक पर सवार 3 दोस्तो की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तो वही रोंग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। तो वही कार सवार 2 लोगों की भी मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए। इन सड़क हादसों से सभी के परिवारों में कोहराम मच गया।

बिना हेलमेट बाइक सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव बकैनिया निवासी मुनीश शर्मा (40), नुक्ता प्रसाद (38) और जितेंद्र (32) शुक्रवार रात बाइक से रिठौरा जा रहे थे। रास्ते में हाईवे पर प्रभु फिलिंग स्टेशन के सामने अचानक एक ठेला आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर तीनों ने हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। हादसे के बाद उनके परिवारों में मातम छा गया है।

श्यामगंज पुल पर रोंग साइड से आए ट्रक ने ली युवक की जान

श्यामगंज पुल के नीचे एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जब रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। फाल्तूनगंज निवासी सुमन देवी ने बताया कि उनका बेटा ललित (27) अपनी बहन आंचल के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वे श्यामगंज पुल के नीचे पहुंचे, तभी उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ललित सड़क पर गिर गया, और ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। ललित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

एक हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जब मिठाई लेने निकले दूल्हे और उसके दोस्त की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बिना हेलमेट बाइक सवार तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक अन्य हादसे में उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इन हादसों से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

दूल्हे की दर्दनाक मौत, मिठाई लेने गया था, घर लौटने से पहले सब कुछ खत्म

बरेली के ठाकुरद्वारा निवासी सतीश की शादी मीरगंज के गांव संग्रामपुर निवासी स्वाति के साथ गुरुवार को हुई थी। शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई। रात में कुछ रिश्तेदारों को विदा करना था। उनके लिए मिठाई लाने के लिए सतीश अपने फुफेरे भाई सचिन (20), बहन के देवर विजनेश (25), दोस्त रोहित (20) और एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से शहर जा रहा था। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजनेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बिजनेश, रोहित और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन सतीश ने भी दम तोड़ दिया। दूल्हे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। शादी की जो खुशियां थीं, वे गम में बदल गईं। परिजन सदमे में हैं और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

यातायात नियमों की अनदेखी

बरेली में एक ही रात में हुए इन तीन हादसों ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। दूल्हे की मौत से शादी वाला घर शोक में डूब गया, वहीं बिना हेलमेट बाइक सवारों की लापरवाही ने तीन जिंदगियां छीन लीं। रोंग साइड से आ रहे ट्रक ने एक और युवक की जान ले ली। इन हादसों से साफ है कि यातायात नियमों की अनदेखी करना कितना घातक साबित हो सकता है।