Delhi Election Result 2025: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (SATYENDAR JAIN) भी चुनाव हार गए. शकूर बस्ती सीट से सत्येंद्र जैन को बीजेपी के करनैल सिंह (KARNAIL SINGH) ने रहा दिया.
गौर करने वाली बात है कि केजरीवाल, सिसोदिया और जैन तीनों ही जेल जा चुके हैं. दिल्ली की जनता ने जेल जाने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
कौन जीता कौन हारा?
बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा और रेखा गुप्ता ने राजौरी गार्डेन तथा शालीमार विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की. दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र सिंह कादियान ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार तंवर को 2029 मतों से पराजित किया. सिरसा ने राजौरी गार्डेन से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी धनवती चंदेला को 18190 मतों के अंतर से पराजित किया. शालीमार से बीजेपी नेता रेखा गुप्ता ने आप उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29595 मतों से पराजित किया.