रेत से भरे डंपर ने ओला कैब को टक्कर मारी:हादसे में वृद्धा की मौत दो नवासी और बेटी गंभीर, कैब चालक भी घायल

भोपाल,08 फ़रवरी 2025: टीटी नगर थाना इलाका स्थित पीतल मंदिर के करीब शुक्रवार देर रात रेत से भरे डंपर ने ओला कैब को रोड पार करते समय सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी बेटी दो नवासी (नातिन) सहित कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हैं। चारों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में जारी है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक जन्नतुलनिसा पति इब्राहीम (60) आदिवासी मोहल्ला श्यामला हिल्स में रहती थीं। शुक्रवार रात को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने करोंद परिवार के साथ गई थीं। जहां से देर रात ओला कैब से लौट रही थीं। पीतल नगर मंदिर के करीब रेत से भरे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय कार में बेटी आफ्रीन, नवासी मनतशा और कहकशा भी मौजूद थीं।

टक्कर के कारण ओला चालक सहित चारों को गंभीर चोट आई। सभी को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां शनिवार की तड़के सुबह इलाज के दौरान जन्नतुलनिसा की मौत हो गई। शनिवार दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में टीटी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

सिग्नल ग्रीन होते ही मारी टक्कर

मृतका के भांजे सैयद अली अंसारी ने बताया कि मंदिर के पास स्थित सिग्नल पर गाड़ी खड़ी थी। इसके ग्रीन होते ही चालक ने कैब को आगे बढ़ाया, तभी रेत से भरे डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोग उसमें फंस गए। किसी तरह से राहगीरों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया, हादसे के बाद से ही जन्नतुलनिसा बेहोश थीं, तड़के उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।