गुना में चालान काटने पर ट्रैफिक पुलिस से उलझा युवक, बिना हेलमेट किया रेड लाइट जंप

गुना,08 फ़रवरी 2025 : में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस हनुमान चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से रेड लाइट जंप करते हुए निकला। पुलिस ने उसे रोका और गाड़ी साइड में लगाने को कहा। वह हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। इस कारण पुलिस उसका चालन करने लगी। इस दौरान युवक वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस से बहस करने लगा, उसने वीडियो बनाकर भी अपलोड कर दिया है। इस पूरे घटना का वीडियो ​​​​​​सामना आया।

बता दें कि दो दिन पहले ही कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों को शहर में कानून व्यवस्था और वाहनों में अवैध हूटर व डीजे पर लगाए गए आवश्यक प्रतिबंध का पालन करने के सख्त निर्देश दिए थे।

बैठक में कलेक्टर ने नागरिकों के सहयोग से अपराधों की रोकथाम और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियानों की शुरुआत करने की भी बात की थी।

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगा कार्रवाई- ट्रैफिक TI

ट्रैफिक टीआई अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। जहां तक सभी को रोकने की बात है, तो ऐसा इसलिए संभव नहीं हो पाता है, क्योंकि इतने पुलिसकर्मी नहीं हैं कि हर वाहन चालक पर एक पुलिसकर्मी लगा सकें।

बातचीत…

युवक – आपका नाम बताओ। ये मेरी गाड़ी किस जुर्म में पकड़ी है।

आरक्षक – आप रेड लाइट जंप कर के आ रहे हैं।

युवक – आपके पास सबूत क्या है, ये बताइए।

आरक्षक – वो हम वीडियो दिखा देंगे। अगर हम गलत चालान बना रहे हैं, तो आप कोर्ट जा सकते हैं।

युवक – आप अभी मेरी गाड़ी छोड़ो, आप कोर्ट में आकर चालान कर देना।

आरक्षक – चालान कोर्ट में थोड़ी होता है। चालान तो यहीं बनेगा।

युवक – मेरी गाड़ी पर नंबर है। मेरी गाड़ी पर सब कुछ है, तो ये और लोग जा रहे हैं, इन्हें भी तो रोको।

आरक्षक – आप अपनी गाड़ी का लाइसेंस दिखाइए।

युवक – तो ये जो जा रहे हैं, इन सब से लाइसेंस मांगिए। जितने लोग जा रहे हैं, इनसे लाइसेंस क्यों नहीं मांग रहे हैं। कितने लोग जा रहे हैं, इनके पास हेलमेट है क्या? जो तुम मेरे से हेलमेट मांग रहे हो। इनसे क्यों हेलमेट नहीं मांग रहे हो। मेरी गाड़ी पर नंबर नहीं हैं क्या?

आरक्षक – नंबर है, लेकिन हेलमेट नहीं लगाए हो।

युवक – जब किसी के पास हेलमेट नहीं है तो मेरे से क्यों हेलमेट मांगे रहे हो, बताओ।