दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अब तक के रिजल्ट और रुझानों के मुताबिक, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार दिल्ली जीतने में नाकाम रही है. वहीं, करीब 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी का जलवा दिखा है. यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट हार गए हैं. वहीं, बीजेपी के भारी जीत की ओर बढ़ने से नूपुर शर्मा का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली की कुल 70 सीटों में से बीजेपी 47 और आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस इस बार भी शून्य पर सिमट गई है. वहीं, केजरीवाल अपनी नई दिल्ली विधानसभा सीट नहीं बचा पाए हैं. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा से हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी की इस जीत के साथ ही नूपुर शर्मा ट्रेंड कर रही हैं. लोगों की मानें तो वे उन्हें दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं.
नूपुर शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज
दरअसल, बीजेपी की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज हो गई है. दिल्ली चुनाव के समय से ही सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा को पार्टी का हिंदू चेहरा बनाने और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ रही थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि नूपुर शर्मा को लेकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कोई चौंकाने वाला फैसला ले सकता है. हालांकि, नूपुर शर्मा के अलावा सीएम फेस की रेस में प्रवेश वर्मा (जिन्होंने आप के सीएम फेस अरविंद केजरीवाल को हराया है) का नाम भी आगे है.
नूपुर शर्मा कौन हैं?
नूपुर शर्मा का नाम बीजेपी की टॉप प्रवक्ताओं की लिस्ट में रहा है. वे 2008 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उन्होंने 6 साल बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन चुनाव में ABVP को जीत दिलाई थी. इसके साथ ही वे दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश में लोकप्रिय हैं और बीजेपी की प्रमुख हिंदूवादी नेता हैं. कुछ साल पहले वे इस्लाम पर बयान देने के कारण भी विवादों में रही थीं.
नूपुर शर्मा ने कुछ साल पहले एक टीवी इंटरव्यू में मुस्लिम धर्म की पवित्र किताब कुरान का हवाला देते हुए विवादित बयान दिया था. इसके बाद उन्हें बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था. इसके बावजूद उनके समर्थकों का मानना है कि उनकी हिंदुत्ववादी छवि बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. सोशल मीडिया पर उनके समर्थक मांग कर रहे हैं कि नुपुर शर्मा को फिर से राजनीति में सक्रिय किया जाना चाहिए. और अब जब पार्टी दिल्ली में सत्ता में आने वाली है तो उन्हें सीएम बनाया जाना चाहिए.