राजनांदगांव,08 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार) l नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान कई गंभीर लापरवाही मिली। सहदेव नगर, कमला कॉलेज रोड और गंज मंडी क्षेत्र में कचरे का बड़ा ढेर मिला, जिस पर आयुक्त ने नाराजगी जताई है।
पुष्पवाटिका के पास स्थित कंटेनर में भी अनियमित तरीके से कचरा भरा हुआ पाया गया। आयुक्त ने एसएलआरएम सेंटर के सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाते हुए गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने का निर्देश दिया और भविष्य में ऐसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
स्वच्छता नियमों का उल्लंघन
जांच के दौरान सिल्वर स्क्रीन और सुमित बाजार में स्वच्छता नियमों का उल्लंघन मिला। दोनों प्रतिष्ठानों पर 500-500 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा, बाबा फतेह सिंह हॉल में आयोजित विवाह समारोह के दौरान सड़क पर कतरन और प्लास्टिक फैलाने के लिए 1,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
कचरे अलग-अलग डस्टबिन में रखने के निर्देश
आयुक्त ने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कचरा केवल निगम की गाड़ियों में ही दिया जाए और स्वच्छता दीदीयों के माध्यम से ही इसका निपटान किया जाए।
साथ ही, मतगणना स्थल पर साफ-सफाई और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
![](https://vedantsamachar.in/wp-content/uploads/2025/02/6.webp)