Delhi Assembly Elections 2025 : बीजेपी ने बहुमत किया पार, AAP के बड़े नेता पीछे, दिल्ली की गद्दी पर किसका होगा कब्जा, देखिये यही खास रिपोर्ट

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) के कई दिग्गज उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं।

VIP सीटों पर BJP का दबदबा

– नई दिल्ली सीट: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीछे, बीजेपी के प्रवेश वर्मा आगे
– कालकाजी सीट: मुख्यमंत्री आतिशी पीछे, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी आगे
– जंगपुरा सीट: AAP के मनीष सिसोदिया पीछे, बीजेपी के तरविंदर सिंह आगे
– करावल नगर सीट: बीजेपी के कमिल मिश्रा आगे, AAP के मनोज पीछे
– बिजवासन सीट: बीजेपी के कैलाश गहलोत आगे, AAP के जोगिंद पीछे
– ओखला सीट: AAP के अमानतुल्लाह खान पीछे, बीजेपी के मनीष चौधरी आगे

मतदान प्रतिशत और क्षेत्रीय आंकड़े, दिल्ली में इस बार 60.42% वोटिंग हुई।

– उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25% मतदान
– दक्षिण-पूर्वी जिले में सबसे कम 56.16% मतदान
– मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 69% वोटिंग
– करोल बाग सीट पर सबसे कम 47.40% मतदान दर्ज हुआ

पिछले दो चुनावों में AAP का दबदबा

– 2020: AAP – 62 सीटें, बीजेपी – 8 सीटें, कांग्रेस शून्य
– 2015: AAP – 67 सीटें, बीजेपी – 3 सीटें, कांग्रेस शून्य
इस बार बीजेपी ने जबरदस्त वापसी करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है।

एग्जिट पोल ने पहले ही दिया था संकेत

14 में से 12 एग्जिट पोल ने BJP की जीत का दावा किया था, जबकि दो ने AAP की सरकार बनने का अनुमान जताया था। अब मतगणना के रुझानों ने इस संभावना को सही साबित कर दिया है।अब कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर किसका कब्जा होगा, लेकिन शुरुआती रुझान बीजेपी की बड़ी जीत की ओर इशारा कर रहे हैं।