कानपुर,08 फरवरी2025: कानपुर के चमनगंज क्षेत्र में कूड़े के ढेर के पास खड़ी कार में देर रात आग लग गई। आग का गोला बनी कार को देख इलाके में अफरा तफरी मच गई। इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। मौके पर एक दमकल पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने मालिक से सम्पर्क किया है मगर शनिवार सुबह तक सम्पर्क नहीं हो पाया था।
चमनगंज की तकिया पार्क चौकी क्षेत्र के भन्नानापुरवा इलाके में एक ट्रांसफार्मर के पार कूड़े का ढेर इकट्टठा है। चमनगंज पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में पता चला है कि शाट सर्किट से कूड़े के ढेर में आग लगी थी। वहीं पर एक आल्टो गाड़ी खड़ी थी। कूड़े में लगी आग की चपेट में कार भी आ गई।
थोड़ी ही देर में कार धू धूकर जलने लगी। कार में लगी आग को देख इलाके में अफरा तफरी मच गई। वहां पर रहने वाले लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद चमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। एक दमकल गाड़ी भी मौके पर आई। उसने आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।
इंस्पेक्टर चमनगंज के मुताबिक कार के नम्बर से ई चालान एप पर सर्च करने पर जानकारी मिली है कि कार भन्नानापुरवा निवासी अनुपम लाल गुप्ता की है। जो मोबाइल नम्बर एप पर दिया गया। उसपर फोन लगाने पर फोन उठा नहीं है। शनिवार सुबह उन्हें जानकारी दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।