BIG NEWS : नगर पालिका के ट्रैक्टर का ब्रेक हुआ फेल, पहिया सिर पर चढ़ने से टैंकर चालक की मौत

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में बड़ा हादसा हो गया। नगर पालिका के ट्रैक्टर का ब्रेक फेल होने और पहिया टैंकर चालक के सिर पर चढ़ने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

दरअसल नगर के वार्ड क्रमांक 18 मामा-भांजे पथ पर टैक्टर के ब्रेक फेल होने के कारण टैंकर का पाहिया सिर पर चढ़ने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस व्यक्ति की मौके पर मौत हुई है वह सिरोंज नगर पालिका का कर्मचारी और वार्डों में पानी की सप्लाई करता था।

बताया जाता है कि पानी सप्लाई करने के बाद लौटते समय ट्रैक्टर का ब्रेक फेल होने से घाटी पर यह घटना हुई है। जब ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हुआ तो कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए पीछे से कूदा जिससे ट्रैक्टर का पहिया कर्मचारियों के सिर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।