CE NEWS:बेमेतरा आबकारी विभाग ने पकड़ा 45 लाख रुपए का मध्य प्रदेश निर्मित 750 पेटी अवैध शराब

कंटेनर में अवैध शराब परिवहन करते हुए 750 पेटी गोवा शराब और कंटेनर जप्ततीन दिनों के लगातार नाका बंदी के बाद मिली सफलता आबकारी विभाग को तीन चालक और परिचालक बदलने के बाद पकड़े गए अवैध शराब परिवहन करते आरोपी कंटेनर के सामने पायलेटिंग फॉलो कर रहे तीन फोर व्हीलर वाहन आबकारी विभाग की कार्यवाही को देखते हुए मौके से हुए फरार

बेमेतरा,07 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार) : बेमेतरा से 16 किलोमीटर दूर चंदनू रोड ग्राम बाल समुंद में कंटेनर से अवैध शराब परिवहन करते हुए वाहन सहित चालक और परिचालक को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि 7 जनवरी के रात्रि में करीब ढाई तीन बजे बेमेतरा से चंदनू रोड ग्राम बालसमुद में कंटेनर क्रमांक एम पी 09 जी एच आई 676 भारत बेंज कंटेनर 750 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित गोवा शराब परिवहन करते हुए आबकारी विभाग के कड़े नाकेबंदी के बाद वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर कंटेनर को बेमेतरा थाने लाया गया। जप्त शराब परिवहन करते पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही बेमेतरा थाने में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंचकर कार्यवाही करने की मांग करने लगे।


आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि शराब का कंटेनर बेमेतरा शहर से कवर्धा रोड में करीब रात्रि 1:30 बजे बैजी टोल प्लाजा के पास दूसरे ड्राइवर के द्वारा लाकर खड़ा किया गया था जिसे तीसरे चालक इश्क शाह 38 वर्ष इंदौर निवासी एवं परिचालक फैजान हुसैन 21 वर्ष कंटेनर को बैजी टोल प्लाजा से कंटेनर के सामने चल रहे तीन फॉलो फोर व्हीलर वाहन के पीछे-पीछे मौके पर पहुंचाने के लिए टोल प्लाजा से अवैध शराब से भरे कंटेनर को लेकर रवाना हुए इधर आबकारी विभाग को मुखवीर के सूचना पर लगातार तीन दिनों से ग्राम बाल समुंद में नाकाबंदी कर अवैध शराब परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए टीम


तैनात की गई थी। अवैध शराब परिवहन फॉलो वाहन के साथ कंटेनर में अवैध शराब परिवहन करने की जानकारी पुख्ता होने पर आबकारी विभाग के तीनों वाहन में कर्मचारी रात्रि के समय वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक को भनक लग जाने पर ट्रक को भगाने का प्रयास किया लेकिन सड़क के बीचो-बीच आबकारी विभाग ने स्कॉर्पियो को खड़ा कर चालक और परिचालक को पकड़ने में सफल हो गए वही अवैध शराब परिवहन करने वाले तीन फॉलो वाहन आबकारी विभाग की कार्यवाही को देखते हुए मौके से अंधेरे में भाग निकलने में सफल हो गए।

पकड़े गए अवैध शराब की कुल कीमत 45 लाख

मध्य प्रदेश निर्मित गोवा अवैध शराब के संबंध में आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि₹6000 प्रति पेटी की कीमत है और 750 पेटी की कुल कीमत 45 लाख रुपए है इसके अलावा ₹30 लाख कीमत के कंटेनर इस तरह से 75 लाख रुपए की शराब और वाहन जप्त की गई है आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत 34 (2) 36 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा वाहन मालिक को नोटिस भेजा जाएगा।

अवैध शराब कहा से लोड हुआ और कहां अनलोड होना था आरोपियों को पता नहीं

बेमेतरा से 8 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे में ग्राम बैजी टोल प्लाजा से फॉलो गार्ड के साथ शराब के कंटेनर को परिवहन करने आए इंदौर से चालक इशक शाह और परिचालक फैजान हुसैन को यह जानकारी ही नहीं है कि शराब का परिवहन कहां से हो रहा था और कंटेनर में लोड शराब को कहा अनलोड करना था इसकी जानकारी कंटेनर के सामने चल रहे तीन पायलटिंग वाहन में बैठे लोगों को ही पता था फिलहाल आबकारी अधिकारी लगातार कंटेनर में अवैध शराब परिवहन करने वाले चालक परिचालक से कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं।

ग्रेट गोल्डन वेंचर्स लिमिटेड सेजवाया जिला धार निर्मित शराब का परिवहन

मध्य प्रदेश निर्मित गोवा शराब की पेटी में लिखा हुआ है ग्रेट गोल्डन वेंचर्स लिमिटेड सेज वाया जिला धार मध्य प्रदेश की शराब है इसकी कीमत प्रति पाव 135 रुपए बोतल में अंकित है और इसका बैच नंबर 293 जनवरी 2025 का प्रोडक्शन है विभाग को ऐसी आशंका है कि छत्तीसगढ़ में चल रहे नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब गांव गांव में खपाने के लिए मध्य प्रदेश निर्मित अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था अभी कुछ दिनों पूर्व ग्राम कड़ी में सनत खरे के मकान में तलाशी के दौरान 156000 कीमत का एमपी निर्मित 12 सोना गोवा शराब जप्त किया गया है या कार्रवाई आबकारी विभाग ने ही की थी।

बेरला पुलिस ने भी किया मध्य प्रदेश से परिवहन कर रहे 456 बेटी शराब जप्त

गुरुवार को बेमेतरा पुलिस साइबर सेल प्रभारी एवं बेरला थाना प्रभारी मयंक मिश्रा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश से परिवहन कर ले जा रहे 456 पेटी अवैध शराब जप्त कर और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है बेमेतरा जिले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब के साथ ही साथ गांव में स्थानीय दुकानों से कोचियो के माध्य से शराब की बिक्री कर रहे हैं अवैध शराब खपाने के लिए बेमेतरा जिला पूरी तरह से सुरक्षित बन गया है आए दिन यहां मध्य प्रदेश निर्मित शराब का खुलेआम परिवहन होना जांच का विषय है।

शराब का कहां हो रहा था परिवहन नहीं हो सकाखुलासा

बेमेतरा शहर से 8 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर ग्राम बैजी टोल प्लाजा से इंदौर निवासी चालक इशहाक शाह एवं परिचालक फैजान हुसैन टोल प्लाजा के पास पूर्व से खड़े कंटेनर को हैंड ओवर लेकर वाहन के आगे पायलटिंग कर रहे एक स्कॉर्पियो एवं दो आर्टिका वाहन के पीछे-पीछे शराब परिवहन करने वाले चालक परिचालक शराब को कहा पहुंचना था इसका आबकारी विभाग और पकड़े गए वाहन चालक परिचालक को तक नहीं मालूम आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पूछताछ की गई लेकिन इसका खुलासा नहीं हो पाया है यह जांच का विषय है वाहन मालिक को नोटिस जारी कर जानकारी ली जाएगी।

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश बॉर्डर पर नहीं हुई जांच

कवर्धा से जबलपुर मार्ग पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बने नाके में बिना जांच के ही कंटेनर पार हो गया आबकारी अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर में फोम भरा हुआ था जिसका बिल्टी चालक के पास मौजूद है कवर्धा पुलिस सक्रिय है इसके बावजूद कंटेनर में शराब के अवैध परिवहन को पकड़ने में असफल रहे रात्रि के समय कंटेनर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सीमा चौकी पार करते हुए बेमेतरा शहर से 8 किलोमीटर दूर कवर्धा मार्ग में बैजी टोल प्लाजा के पास आकर खड़ी हो गई बताएं अनुसार इसके पूर्व मध्य प्रदेश से परिवहन करने के समय दो अलग-अलग चालक और परिचालक वाहन को पूर्व से तय सुदा स्थान तक पहुंचाने में सफल रहे । यह तीसरा चालक परिचालक था जो अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

मुखबिर की सूचना पर लगातार तीन दिनों से ग्राम बाल समुंद के आसपास आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब पकड़ने के लिए टीम तैनात की गई थी और 7 फरवरी को करीब रात्रि को ढाई तीन बजे कंटेनर से शराब परिवहन करते हुए पकड़ने में सफलता मिली आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

नितिन खंडूजा
सहायक जिला आबकारी अधिकारी