विनीत चौहान,बिलासपुर,07 फरवरी (वेदांत समाचार)। एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में आज दुसरे दिन पंजीयन संख्या 200 पार हो गई और इनमे से लगभग 200 से अधिक ने अपनी स्वास्थ्य समस्या साझा कर चिकित्सकों से उपचार पाया. विशेषज्ञ डा.गोरधन चौधरी और विशेषज्ञ डा. भोमराज चौधरी ने बताया एक्युप्रेशर पद्धति मे वाइब्रेशन सु-जोक और नेचुरल चिकित्सा से उपचार किया जाता है. शरीर मे पीड़ा साइटिका शुगर बीपी और मानसिक तनाव कम करने लोगों मे एक्युप्रेशर चिकित्सा पर भरोसा बढ़ा है. रोग की पहचान कर इलाज कर रहे है.
विशेषज्ञों ने कहा शरीर मे मौजूद खास बिंदुओं पर दबाव और उपकरणों की मदद से दवा मुक्त इलाज की य़ह पद्धति का प्रशिक्षण लेकर घर पर इलाज किया जा सकता है. श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज पंचायत के सदस्यों , और सभी सभी वरिष्ठ जन् एवं गुजराती महिला मंडल एवं महिला समिति के सदस्यों ने शिविर आयोजन मे अपनी सहयोगी भूमिका दिखायी. अध्यक्ष अंबालाल चौहान भोगीलाल चौहान उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर उपाध्यक्ष भारत मारु उपाध्यक्ष एवं भवन प्रभारी हेमंत चौहान उपाध्यक्ष विजय चावड़ा कोषाध्यक्ष भावेश गोहिल मंत्री श्रीमती भारती बेन राठौर महिला मंडल अध्यक्ष परिचय जेठवा युवा मंडल अध्यक्ष ,ने बताया लोगों को बीमारी से राहत दिलाने के अलावा उन्हें स्वास्थ्य की पूंजी बनाये रखने का संदेश शिविर के माध्यम से दिया जा रहा है।
![](https://vedantsamachar.in/wp-content/uploads/2025/02/47-1.jpg)
दवाईयों का साइड इफेक्ट कई बार परेशानी बढ़ा देता है लेकिन इस पद्धति मे आप छोटे छोटे उपकरणों की मदद से अपने को फिट रख सकते हैं.।
स्वास्थ्य सबसे बढ़ी पूंजी है इसे बनाये रखने जिवन शैली मे सुधार लाना जरूरी है इसके लिए समय पर संतुलित खान-पान की विशेषज्ञों ने सलाह दी है.
मीडिया सलाहकार विनीत चौहान ने उम्मीद जताते हुए बताया कि आयोजकों को उम्मीद है प्रचार् प्रसार के असर से बिलासपुर और आसपास इलाक़ों से आकर लोग बड़ी संख्या में इस शिविर का लाभ उठाएंगे. ये शिविर 07फरवरी से 12फरवरी तक चलेगा
शिविर को सफल बनाने मे श्री कच्छ क्षत्रिय समाज का विशेष सहयोग एवं योगदान दे रहे हैं