कानपुर,05 फरवरी 2025 :कानपुर से हैदराबाद जाने वालों के लिए एक खास खबर है। आज से कानपुर से हैदराबाद जाने के लिए प्रत्येक बुधवार को दो फ्लाइट मिलेंगी, अभी तक हैदराबाद के लिए एक फ्लाइट चल रही थी। यात्रियों के बढ़ते लोड को देखते हुए हैदराबाद के लिए एक और फ्लाइट बढ़ाई गई है। फौरी तौर पर यह व्यवस्था आज से 26 फरवरी तक रहेगी। यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर यह व्यवस्था पूरी तरह से लागू की जाएगी।
कानपुर से हैदराबाद के लिए सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि फरवरी में हैदराबाद की एक और साप्ताहिक फ्लाइट शुरू करने के प्रस्ताव को मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
भेजे गए शेड्यूल को भी नियमित करने का आदेश मिल गया है। निर्धारित शेड्यूल के आधार पर दूसरी नई साप्ताहिक फ्लाइट प्रत्येक बुधवार से उड़ान भरना शुरू करेगी। ट्रायल के रूप में इसका संचालन 5, 12, 19 और 26 फरवरी को होगा।
यह रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल
–हैदराबाद से कानपुर के लिए सुबह 11: 20 बजे
–चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगी दोपहर 1:25 बजे
–कानपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना होगी दोपहर 2:00 बजे
–हैदराबाद एयरपोर्ट में उतरेगी शाम 4:05 बजे