गदग,04 फरवरी 2025. कर्नाटक के गदग जिले में एक किसान ने कर्ज चुका पाने से परेशान होकर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि किसान पर 3.2 लाख रुपये का कर्ज था। 46 वर्षीय किसान ईरप्पा कुरादागी ने अपने ही खेत में पेड़ में फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईरप्पा ने 3 फरवरी को अपने खेत में लगे एक पेड़ में लगे फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। ईरप्पा ने केवीजी बैंक से 1.2 लाख रुपये का फसल ऋण और विभिन्न सहकारी समितियों से 2 लाख रुपये का अतिरिक्त ऋण लिया था। इस तरह किसान के ऊपर कुल 3.2 लाख रुपये का कर्ज हो गया था जिसे चुका पाने में वह असमर्थ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।