रेवाड़ी में रुणिचा एक्सप्रेस का बड़ा हादसा टला:पटरी पर पड़े लोहे से टकराया इंजन, बैटरी बॉक्स फटा, यात्री सुरक्षित

हरियाणा ,04 फरवरी 2025 हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मंगलवार को सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। जैसलमेर से दिल्ली जा रही रुणिचा एक्सप्रेस का इंजन रेलवे ट्रैक पर पड़े लोहे के टुकड़ों से टकरा गया। हादसे में ट्रेन का बैटरी बॉक्स क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे।

रेल पटरी बदलने का चल रहा था काम

घटना सुबह करीब 9 बजे रेवाड़ी-नारनौल रेल मार्ग पर हरि नगर गांव के पास हुई, जहां रेल पटरी बदलने का काम चल रहा था। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि टक्कर के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए, लेकिन किसी को चोट नहीं आई।

दो घंटे के अंदर नया इंजन उपलब्ध

रेलवे विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो घंटे के भीतर एक नया इंजन उपलब्ध कराया और ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान कुछ ऑटो ड्राइवरों ने मौके का फायदा उठाते हुए यात्रियों से रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए 50 से 100 रुपए तक वसूले।

पुरानी पटरी के टुकड़े ट्रैक पर छोड़े

रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विशेष रूप से यह जांच की जा रही है कि पुरानी पटरी के टुकड़े ट्रैक के पास क्यों छोड़े गए थे। रेलवे विभाग पूरे मामले की गहन जांच कर रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।