जांजगीर-चांपा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। थाना पामगढ़, शिवरीनारायण और थाना सारागांव पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 45 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। जांजगीर-चांपा पुलिस की इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) और अति पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप का मार्गदर्शन रहा।
इस कार्रवाई में थाना सारागांव पुलिस ने आरोपी रमेश कुमार यादव के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, थाना पामगढ़ पुलिस ने आरोपी सतानंद कुर्रे के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी संजय टंडन के कब्जे से 20 लीटर और आरोपी अश्वनी उर्फ गोलू साहू के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 5400/रुपया बरामद किया।