Delhi Elections 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. लेकिन आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा, क्योंकि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार, 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला
दिल्ली के चुनाव में मुख्य रूप से चुनावी मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), और कांग्रेस के बीच है, और तीनों पार्टियां जीत के दावे कर रही हैं.
दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख मतदान
दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं. इसके अलावा, पुरुष मतदाता की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख हैं और युवा मतदाता की संख्या 25.89 लाख है.उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है, जो दिल्ली की हार और जीत में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.
13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मतदान के लिए दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होंगे.
मतदान के बाद 8 फरवरी को वोटों की गिनती
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती के बाद ही यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन फिर से काबिज हो रहा है. हालांकि मौजूदा समय में दिल्ली की सत्ता पर आप का कब्ज़ा है और आप से आतिशी दिल्ली की सीएम हैं.