CG NEWS:रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कोरबा के शातिर चोर को पकड़ा, 1.50 लाख का सामान बरामद

रायपुर, 01 फरवरी 2025(वेदांत समाचार):वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा के एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पकड़े गए आरोपी का नाम ओमप्रकाश मानिकपुरी है, जो थाना कुसमुंडा कोरबा क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने और चांदी के आभूषणों के अलावा एक मोबाइल फोन, एक स्मार्ट वॉच और अन्य सामान बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 1/2025 धारा 35(1+4) BNSS के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। प्रकरण के संबंध में थाना कुसमुंडा को सूचना दी गई है।