CG NEWS: प्रथम रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण

नगरीय निकायवार ईव्हीएम मशीनों का किया गया आबंटन

राजनांदगांव,2 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से प्रथम रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। राजनांदगांव जिला अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ तथा नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया एवं लालबहादुर नगर के लिए नगरीय निकायवार ईव्हीएम मशीनों का आबंटन किया गया।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया की जा रही है। जिसके माध्यम से निर्वाचन के दौरान पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि ईव्हीएम मशीन की हर एक गतिविधि के दौरान उपस्थित रहे। नगर पालिक निगम राजनांदगांव, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ तथा नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया एवं लालबहादुर नगर अंतर्गत 120 वार्डों के 235 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम के माध्यम से मतदान होगा।

160 मतदान केन्द्रों में दो बीयू का उपयोग किया जाएगा। जिले में कुल 594 बीयू एवं 282 सीयू उपलब्ध है। मतदान हेतु 395 बीयू एवं 235 सीयू का उपयोग होगा तथा 199 बीयू एवं 47 सीयू रिजर्व है। प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए 39 बीयू एवं 30 सीयू का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम राजनांदगांव एवं रिटर्निंग ऑफिसर खेमलाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश्वरी बाघे, नोडल ईव्हीएम एवं डिप्टी कलेक्टर अमिय श्रीवास्तव, डीआईओ संतोष सिंह, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा से अरूण शुक्ला, भाजपा से रघुवीर सिंह वाधवा, कांग्रेस से दौलत सिंह चंदेल, कांग्रेस से कमलजीत सिंह पिंटू, बसपा से शिव शंकर सिंह, शिवसेना से कमल सोनी एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी 2025 को रेंडमाईजेशन होगा। जिसके अंतर्गत नगरीय निकायों हेतु मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम मशीन आबंटित किया जाएगा। 7 फरवरी 2025 को ईसीआईएल से इंजीनियरिंग आयेंगे और कमिशनिंग की जाएगी तथा ईव्हीएम मशीनों को निर्वाचन के लिए तैयार किया जाएगा। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 51 वार्डों के 155 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम के माध्यम से मतदान होगा तथा सभी 155 मतदान केन्द्रों में दो बीयू का उपयोग किया जाएगा।

नगर पालिक निगम राजनांदगांव के लिए 465 बीयू एवं 186 सीयू उपलब्ध है। मतदान हेतु 310 बीयू एवं 155 सीयू का उपयोग होगा तथा 155 बीयू एवं 31 सीयू रिजर्व है। प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए 25 बीयू एवं 16 सीयू का उपयोग किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत 24 वार्डों के 35 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम के माध्यम से मतदान होगा तथा 5 मतदान केन्द्रों में दो बीयू का उपयोग किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ के लिए 60 बीयू एवं 42 सीयू उपलब्ध है। मतदान हेतु 40 बीयू एवं 35 सीयू का उपयोग होगा तथा 20 बीयू एवं 7 सीयू रिजर्व है। प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए 4 बीयू एवं 4 सीयू का उपयोग किया जा रहा है। नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया एवं लालबहादुर नगर अंतर्गत 15-15 वार्डों के 15-15 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम के माध्यम से मतदान होगा। जिसके लिए 23-23 बीयू एवं 18-18 सीयू उपलब्ध है। मतदान हेतु 15-15 बीयू एवं 15-15 सीयू का उपयोग होगा तथा 8-8 बीयू एवं 3-3 सीयू रिजर्व है। नगर पंचायत डोंगरगांव एवं छुरिया अंतर्गत प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए 4-4 बीयू एवं 4-4 सीयू का उपयोग किया जा रहा है तथा नगर पंचायत लालबहादुर नगर अंतर्गत प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए 2 बीयू एवं 2 सीयू का उपयोग किया जा रहा है।