मणिपुर,2 फरवरी 2025। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में जबरन वसूली में शामिल होने के आरोप में मेइती कट्टरपंथी संगठन अरामबाई टेंगोल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें शनिवार को जिले के कीथेलमनबी से गिरफ्तार किया गया और उन पर पैसे वसूलने के लिए ‘‘इंफाल-जिरीबाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाणिज्यिक वाहनों के चालकों के चालान काटने’’ का आरोप है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान थंगजाम जॉर्ज सिंह (28), अबुजाम नरेंद्र सिंह (21) और वाहेंगबाम अमरजीत सिंह (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के कब्जे से एक प्रिंटर, नौ पेपर रोल, दो वायरलेस सेट और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।