बिलासपुर,02 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार)। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शनिवार को कुलपति के कार के सामने छात्र नेताओं की बाहरी युवकों ने लात-घूंसे से पिटाई कर दी। हमले में एक छात्र बेहोश हो गया। दो घायल छात्रों को सिम्स में भर्ती कराया है। यह सब कुलपति कार में बैठकर देखते रहे। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मामले में पुलिस ने छात्रों की रिपोर्ट पर 9 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। छात्रों ने बताया कि, चार महीने पहले शतरंज का ट्रायल कराया गया था। जिसमें कई छात्र चयनित हुए। लेकिन जोनल स्तर की स्पर्धा में चयनित छात्रों को कोच के अभाव में भेजा गया। इसे लेकर फिजिकल एजुकेशन एचओडी रत्नेश सिंह से मिले। लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी। शनिवार को एक कार्यक्रम के बाद ऑडिटोरियम से बाहर निकल रहे कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल से मिलने के लिए छात्र पहुंचे। लेकिन, छात्रों को बाहर से आए लोगों ने मिलने नहीं दिया। कुलपति के कार में बैठते ही सामने विवाद शुरू हो गया। बाहरी युवकों ने कॉलेज के छात्र और छात्र नेताओं के साथ जमकर मारपीट की। घायल 2 छात्रों को सिम्स में भर्ती कराया गया।