प्रयागराज ,02 फरवरी 2025:चित्रकूट में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर लगे 42 सीसीटीवी कैमरों में से केवल 19 ही काम कर रहे हैं। यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के चित्रकूट आने की संभावना है।
दो कैमरों से हो रही है निगरानी
नगर पालिका द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाए गए इन कैमरों की स्थिति चिंताजनक है। श्रद्धालु मंदाकिनी में स्नान के बाद भगवान कामतगिरि की पंचकोसी परिक्रमा करते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा की निगरानी अधूरी है। चित्रकूट पुलिस मात्र दो कैमरों से ही निगरानी कर पा रही है।
नगर पालिका के अधिकारी ईओ लाल यादव ने खराब कैमरों को जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, उनके पिछले दावे खोखले साबित हुए हैं। यह स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है क्योंकि आने वाले समय में महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से सुरक्षा चुनौतियां और बढ़ सकती हैं।