अयोध्या में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दलित युवती की नृशंस हत्या कर दी गई. शुक्रवार शाम से लापता हुई इस युवती का शव नग्न अवस्था में नहर के पास मिला. युवती के खून से सने कपड़े भी मौके पर पाए गए, जिससे रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस हृदयविदारक घटना के बाद, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद का गुस्सा और दर्द साफ झलक रहा था. जब उन्होंने पीड़िता के परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का वादा किया, तो वे फूट-फूट कर रो पड़े. उनका यह दृश्य सभी को चौंका गया.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो वह लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे. इस भावुक पल को देखकर प्रेस में मौजूद सभी लोग अवाक रह गए. पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय और सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन सांसद का दर्द थमने का नाम नहीं ले रहा था.