भदोही,2 फरवरी 2025। जिले में शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक पुलिसकर्मी से कथित तौर पर साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जिले की ‘डायल-112’ सेवा में तैनात पुलिस कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव की ओर से शनिवार को दी गई शिकायत के आधार पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शिकायत में कहा गया कि अक्टूबर 2024 में वह सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’पर रोहित गुप्ता नाम के व्यक्ति के संपर्क में आया जिसने खुद को एक समाचार चैनल का सहायक निदेशक बताया।
इसमें कहा गया कि गुप्ता ने मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा दिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार शिकायतकर्ता का कहना है कि गुप्ता ने उसे एक व्हॉट्सऐप समूह में जोड़ दिया और दो अलग-अलग खातों में 3.50 लाख रुपये अंतरित करवा लिये। मांगलिक ने बताया कि मुनाफा नहीं मिलने पर जब कांस्टेबल को ठगी का एहसास हुआ तो उसने शनिवार को शिकायत दी, जिसके बाद शाम को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।