पेड़ काटने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या,सगे भाई और भतीजों पर केस दर्ज, तीनों फरार,जंगल में मिला था शव

बिजनौर,21 जनवरी 2025:। के नजीबाबाद क्षेत्र में पेड़ काटने के विवाद में हत्या का मामला सामने आया है। 55 वर्षीय जुल्फिकार की हत्या के मामले में उनके सगे भाई, भतीजा और भतीजी पर मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं।

घटना शनिवार की है, जब जुल्फिकार अपने खेत पर गए थे। दोपहर में जब उनकी बेटी खेत पर पहुंची तो वह वहां नहीं मिले। परिजनों ने देर रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन रविवार को नगीना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव में रामचंद्र के खेत के पास जंगल में उनका शव बरामद हुआ।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पेड़ काटने के विवाद में उनके सगे भाई और भतीजों ने जुल्फिकार की हत्या कर दी। नजीबाबाद के गांव मोहम्मद अलीपुर उर्फ अलीमुद्दीन निवासी जुल्फिकार की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच नजीबाबाद कोतवाल जयभगवान सिंह के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है। फिलहाल पुलिस टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।