KORBA BREAKING:इंदौर स्वीट्स की टी.पी. नगर शाखा में पीएनबी बैंक ने जड़ा ताला


कोरबा, 21जनवरी 2025। कोरबा अंचल की प्रतीष्ठित एवं प्रसिद्ध संस्थान इंदौर स्वीट्स की टी.पी. नगर शाखा में पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को टी.पी. नगर चौक में संचालित होटल मारुति और इंदौर स्वीट्स को सील कर दिया है। अपुस्ट जानकारी के अनुसार 15 करोड़ रुपए का लोन न चुकाने पर संबंधित कार्यवाही की गई है। बैंक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ होटल सील करने पहुंचे थे।


बताया जा रहा हैं की मंगलवार दोपहर पीएनबी के लीगल टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित इंदौर स्वीट्स की शाखा को अपने कब्जे में ले लिया। जब होटल सील किया गया तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। बैंक अब अपना कर्ज चुकाने पर अगले महीने इंदौर स्वीट्स मुख्य शाखा मेन रोड की भी नीलामी कर सकता है।


इस बाबत इंदौर स्वीट्स के मालिक रामकुमार साहू द्वारा बैंक से 15 करोड़ रुपए का लोन लेने की बात कही जा रही है। बैंक ने पहले भी कई बार होटल को नोटिस दिया था लेकिन होटल ने बैंक का कर्ज नहीं चुकाया। बैंक कर्मचारी अपनी पूरी लीगल टीम और पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने होटल के बाहर जब्ती का नोटिस चिपका दिया। हॉटल के कर्मचारियों के निवेदन पर सामान को बाहर नही निकाला लेकिन सामान को एक सप्ताह के भीतर हटाने की चेतावनी दी है।