रायगढ़,22 जनवरी 2025। एनएच-49 पर फ्लाईएश के कारण हो रहे प्रदूषण को लेकर क्षेत्रीय अधिकारी ने एसपीसीबी झारसुगुड़ा को पत्र लिखा था। इसके बाद एसपीसीबी झारसुगुड़ा के आरओ एचके नायक ने वेदांता लिमिटेड को नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया है कि वेदांता लिमिटेड की वजह से फ्लाईएश से ओवरलोड ट्रकों का परिचालन हो रहा है और फ्लाईएश डिस्पोजल और यूटीलाइजेशन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।¹
वेदांता लिमिटेड झारसुगुड़ा से फ्लाई एश रायगढ़ से पत्थलगांव स्टेट हाईवे 49 के निर्माण में उपयोग किया जा रहा है। लेकिन लापरवाही के कारण रोड पर एश गिर रहा है और प्रदूषण बढ़ रहा है। रायगढ़ की ज्वाइंट टीम ने पाया कि इन ट्रकों में मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन किया जा रहा है।
अब वेदांता लिमिटेड को कहा गया है कि वह ट्रकों में ओवरलोड फ्लाई एश न भरे और ट्रॉली को तिरपाल से ठीक तरह से ढंके ताकि रास्ते में न गिरे। 2017 में जारी निर्देशों का उल्लेख करते हुए प्रदूषण को रोकने निर्देश दिए गए हैं।