प्रयागराज,21 जनवरी 2025 । उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में ठंड का दौर जारी है। सुबह और रात के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और दोपहर के समय निकलने वाली धूप से लोगों को काफी राहत मिल रही है। हालांकि इस बीच उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल बीते कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है और ठंड में भी कमी आने लगी है। बता दें कि केवल उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। वहीं राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरा भी अब खत्म हो चुका है।
मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी यूपी के हिस्सों में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। बता दें कि राज्य में मंगलवार को 20-30 घंटा किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बता दें कि यूपी में ठंड का असर अब कम हने लगा है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में राज्य में बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान लगाया गया है। ऐसे में बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके बाद फिर से ठंड के स्तर में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार, पंजाब समेत अन्य कई राज्यों में ठंड का दौर जारी है। हालांकि ठंड का प्रकोप अब कम जरूर होने लगा है और घने कोहरे से लोगों को राहत मिल रही है। बता दें कि बीते कई दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिल रहा था और लगातार कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही थी। हालांकि अब कड़ाके की ठंड का असर कम होने लगा है। सुबह और रात के वक्त तापमान में गिरावट जरूर देखने को मिल रही है। लेकिन दोपहर के वक्त तापमान में होने वाली बढ़ोत्तरी से लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा भी अब खत्म हो चुका है।