BREKING: भिलाई में भागकर पहुंचे रिश्तेदार तो बीएसपी कर्मी की फंदे पर लटकी मिली लाश

मैं आत्महत्या कर रहा हूं…पत्नी को वीडियो कॉल कर बताया:

दुर्ग,21 जनवरी 2025:(वेदांत समाचार) । खटिक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीएसपी कर्मी राजेश सोनकर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उसने अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी से वीडियो कॉल पर बात की। उसने बताया कि वो सुसाइड करने वाला है। इसके बाद फांसी लगा लगी। बताया जा रहा है कि राजेश पारिवारिक रूप से परेशान था।

मामला भट्टी थाना अंतर्गत सेक्टर 1 क्रॉस स्ट्रीट 1 क्वार्टर नंबर 41 सी का है। पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली की यहां रहने वाले बीएसपी कर्मी राजेश सोनकर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही भट्ठी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को सुपेला अस्पताल स्थित मरचुरी में रखवा दिया है। मंगलवार को उसका पीएम होगा।

सुसाइड से पहले बीएसपी कर्मी ने पत्नी को बताया

भट्टी पुलिस ने बताया कि राजेश सोनकर (53 वर्ष) सोमवार ने दोपहर 12 बजे के लगभग अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया। उन्होंने पत्नी को बताया भी कि वो आत्महत्या करने जा रहा है। उस वक्त पत्नी अपने मायके रायगढ़ में थी। पत्नी ने तुरंत बिलासपुर में रहने वाले अपने भतीजे को इसकी जानकारी दी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भतीजे ने सुपेला भिलाई में रहने वाले अपने भांजे अखिलेश को बताया। अखिलेश भागकर राजेश सोनकर के घर पहुंचा। जब तक वो पहुंचता राजेश सोनकर फंदे पर झूल चुका था। उसने काफी आवाज लगाई, लेकिन वो अंदर से नहीं बोला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

बाई ने बनाकर दिया था नाश्ता

भट्टी पुलिस ने बताया कि सुबह 9 से 10 बजे के बीच घर का काम करने के लिए नौकरानी आई थी। उसने घर का पूरा काम किया। उस दौरान राजेश घर में ही थे। नौकरानी ने राजेश को नाश्ता बनाकर दिया और चली गई। राजेश ने नाश्ता किया। नाश्ते की खाली प्लेट टेबल पर ही रखी थी। इसके बाद उसने पत्नी को फोन किया और खुदकुशी कर ली।

पूछताछ के बाद पता चलेगा खुदकुशी का कारण

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। राजेश की पत्नी विजय लक्ष्मी रायगढ़ से निकल चुकी है। राजेश के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अभिषेक 24 साल का है। वो ट्रांसपोर्ट का काम देखता है और छोटा बेटा 10 साल का मोहित सोनकर है। वो फोर्थ क्लास में पढ़ता है। पुलिस अंतिम संस्कार के बाद परिजनों और घर वालों से पूछताछ करेगी उसके बाद ही खुदकुशी का कारण पता चल पाएगा।