कोरबा,21 जनवरी 2025:(वेदांत समाचार)। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की बड़ी परियोजना में शामिल गेवरा का दौरा करने के लिए 22 जनवरी को एक संसदीय दल पहुंच रहा है। वरिष्ठ सांसद अनुराग सिंह और प्रहलाद पटेल इसका नेतृत्व करेंगे। दल में लगभग 20 सांसद शामिल है।
पहली बार इतनी संख्या में कोई संसदीय टीम गेवरा परियोजना का दौरा करने के लिए कोरबा जिले में पहुंच रही है।
बताया जा रहा है कि गेवरा कोल माइंस से 72 मिलियन टन कोयला प्रतिवर्ष उत्पादन करने की योजना है ।विस्तारित योजना के अंतर्गत इसे शामिल किया गया है। साथ ही कई रेल प्रोजेक्ट ही यहां से होकर आगे निकलना है। इस नाते आने वाले समय में इसका महत्व बढऩे वाला है। इससे पहले कई प्रकार की चुनौतियां से निपटने को लेकर जरूरी तैयारियां की जानी है। बताया गया कि संसदीय दल का दौरा इसी कड़ी में हो रहा है जो कोयला कंपनी और प्रशासन से मिलकर अनेक बिंदुओं पर चर्चा करेगा। इसके जरिए कई प्रकार की बुनियादी समस्याओं का समाधान तलाशने की कोशिश की जाएगी। संसदीय दल के द्वारा गेवरा विजिट के बाद अपनी रिपोर्ट ऊपर दी जानी है। इस नाते भी इस दौरे को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। सांसदों के गेवरा दौरे के अंतर्गत किसी प्रकार की समस्याएं खड़ी ना हो, यह कंपनी प्रबंधन के सांसद प्रशासन के लिए भी चुनौती का विषय है। इसलिए आज प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने गेवरा पहुंचकर संसदीय दल के विकसित को लेकर जरूरी बैठक की। इस दौरान सुरक्षा संबंधी पहलुओं को भी शामिल किया गया। याद रहे पिछले कुछ दिन से गेवरा में लैंड होस्टेस के द्वारा विभिन्न मसलों को लेकर गतिरोध पैदा किया जा रहा है जिससे प्रबंधन की मुश्किल बड़ी हुई है।