जनसुनवाई में सुनवाई नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट के गेट पर फोर व्हील में आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास, जांच जारी

भोपाल,21 जनवरी 2025। राजधानी भोपाल के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में हिस्सा लेने पहुंचे बरखेड़ा नाथू के होतम सिंह ने सुनवाई नहीं होने से हताश होकर फोर व्हीलर गाड़ी में पेट्रोल झारकर आग लगा ली। इस दौरान होतम सिंह के साथ एक अन्य युवक ने भी आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद मोहम्मद नासिर नामक व्यक्ति ने अपनी जान पर खेलकर दोनों युवकों की जान बचाई। गौरतलब है कि गाड़ी में भूसा भरा था। इसके चलते वह कुछ देर में ही जलकर खाक हो गई।

जानकारी अनुसार बरखेड़ा नाथू में शक्करबाई पति रघुनाथ सिंह, बेटा होतम सिंह, राय सिंह, बेटी चंदाबाई, शीलाबाई ने पैतृक संपत्ति हड़पने की शिकायत थी। उन्होंने शैलेंद्र सिंह पर आरोप लगाए थे। जनसुनवाई में शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर उनकी नाराजगी थी और इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। इधर कलेक्ट्रेट के गेट के सामने फोर व्हील में आग लगने से गाड़ी आग का गोला बन गई,जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर 10 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकल ने आग पर काबू पाया। सूचना के बाद कोहेफिजा पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया।

गाड़ी एमपी 04 एच- 9336 में ‘जिला महामंत्री महाराणा प्रताप युवा संगठन भोपाल’ लिखा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक युवक हल्का झुलस गया है। उस पर पानी डाला गया और फिर हॉस्पिटल भेज दिया गया। मामले में कोई गंभीर नहीं है।जिस समय गाड़ी में आग लगाने का मामला हुआ, तब मीटिंग हॉल में जनसुनवाई चल रही थी। इससे हड़कंप मच गया। गेट पर ही लोगों को रोक दिया गया। ताकि, कोई हादसा न हो। पास में ही अफसरों की गाड़ियां भी खड़ी थीं। जिन्हें ड्राइवरों ने तत्काल हटाया। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, एडीएम सिद्धार्थ जैन, एसडीएम विनोद सोनकिया भी मौके पर पहुंचे।