रायगढ़ में बेहरामार रोड पर हुआ हादसा, अवैध शराब की कार्रवाई के लिए जा रहे थे थानेदार

टीआई के KIA सेलटोस गाड़ी को बस ने मारी टक्कर

छत्तीसगढ़,21 जनवरी 2025:(वेदांत समाचार)। रायगढ़ जिला में छाल थाना प्रभारी के KIA सेलटोस वाहन को बस के चालक ने टक्कर मार दी। इससे किया वाहन का पीछे हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद बस चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गुरदा में रहने वाला प्रेम सिंह कवंर 25 साल छाल थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस का KIA सेलटोस वाहन का चालक है। सोमवार को छाल थाना प्रभारी अपने वाहन में सवार होकर अवैध शराब की कार्रवाई के लिए हाटी रोड पर जा रहे थे।

वाहन को उनका चालक प्रेम सिंह चला रहा था। तभी ग्राम बेहरामार रोड पर अर्जुन ढाबा के पास पहुंचे, तो उनके आगे ओवरलोड दो ट्रक जा रहे थे। जिन्हें हार्न देने पर भी वे साईड नहीं दिए।

गाड़ी लहराते हुए रूकी
ऐसे में लगातार हार्न मारते हुए ओवरलोड चेकिंग के लिए वाहन को किनारे से आगे बढ़ाकर प्रेमसिंह ने बाएं ओर किया वाहन को रोक रहा था।

तभी पीछे से आ रही सक्ती से नारायणपुर तक चलने वाली बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे टीआई की गाड़ी लहराते हुए कुछ दूर में रूक गई।

वाहन के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त
स्टेरिंग से चालक को सिर में चोट आयी। इसके बाद थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस व चालक वाहन से नीचे उतर कर देखे तो किया गाड़ी का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

घटना के बाद चालक प्रेम सिंह कवंर ने छाल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।