कोरबा,20 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। लाख जतन करने के बाद भी कोरबा जिले में नदी-नालों से रेत का अवैध उत्खनन बंद नहीं हो सका है। चोर उच्चक्कों के कारनामों को तो छोडि़ए कई बड़ी निजी कंपनियों में निर्माण कार्य के लिए चोरी की रेत सबसे बड़ा विकल्प बनी हुई है।
खबरों के अनुसार बालकोनगर क्षेत्र में एल एंड टी समेत कई कंपनियां बड़े-बड़े काम लेकर रखी हुई है। इनकी साइड पर चल रहे कामकाज में दो नंबर की रेत का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है। बताया गया कि कई नेतानुमा लोगों को इसका जिम्मा दे दिया गया है। उन्हें लगता है कि सरकार का सिस्टम उनके हिसाब से चलेगा और कौन कार्रवाई करेगा, इसलिए बेधडक़ हसदेव सहित आसपास के नदी और नाले से रेत खनन करने के साथ यहां सप्लाई की जा रही है। शातिर किस्म के लोग इसमें शामिल हैं। न केवल बालकोनगर बल्कि दूसरी कंपनियों में भी इस प्रकार के कारनामों को ऊंचाई दी जा रही है।
इससे पहले प्रशासन के पास बालको क्षेत्र की बड़ी ठेका कंपनियों में चोरी की रेत खपाए जाने की सूचना मिली थी जिस पर उसने ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए कई हाइवा और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था। इसके जरिए संदेश देने की कोशिश की गई थी कि अवैध कार्यों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन तक तो ठीक रहा लेकिन अब फिर से पुरानी चीजों को दोहराया जा रहा है। इससे सुशासन का गुब्बारा लूज हो रहा है।