KORBA:कोरबा के घनश्याम तिवारी हुए अंतरराष्ट्रीय पुस्तक विमोचन समारोह में सम्मानित “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ शामिल

कोरबा,20 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) | हसदेव अभ्यारण्य बचाओ अभियान के अंतर्गत भारत स्वाभिमान मंच के बैनर तले देश की ख्यातिलब्ध साहित्यकार डॉ. आशा आज़ाद कृति जी के संपादन में नव प्रकाशित ग्रंथ ” हसदेव का फेफड़ा ” का विमोचन समारोह विगत दिनों वृंदावन हॉल रायपुर में देश विदेश की कई नामचीन साहित्य की हस्तियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

इस भव्य एवं गरिमापूर्ण कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की श्रेणी में वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की घोषणा की गई । इस अवसर पर इस अंतराष्ट्रीय ग्रंथ के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने के लिए सभी संबंधित रचनाकारों को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र एवं मैडल , राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं उत्कृष्ट साहित्य सम्मान प्रदान करने के क्रम में कोरबा के शिक्षक , साहित्यकार एवं संगीतकार घनश्याम तिवारी को इन सभी अलंकरणों से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें छत्तीसगढ़ के राजभाषा आयोग के अध्यक्ष रामदास महंत,उपमुख्यमंत्री अरुण साव ,वरिष्ठ भाजपा नेता व रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, डॉ. विश्नोई,डॉ.विनय पाठक राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ साहित्यकार ,


श्रीमती सोनल शर्मा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल की प्रदेश प्रभारी और


श्री रामेश्वर शर्मा सहित अनेकानेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इन सभी गणमान्य अतिथियों ने हसदेव अभ्यारण्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की ।