बड़ी खबर:रजगामार में आंगनबाड़ी भवन निर्माण में हो रही देरी पर सवाल

कोरबा,19 जनवरी 2025:(वेदांत समाचार )। कोरबा जिले के ग्राम पंचायत रजगामार के आश्रित ग्राम ओमपुर बस्ती और मेंन क्लब ओमपुर में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दो वर्ष पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत होने और 2024 में आंगनवाड़ी भवन के निर्माण को मंजूरी मिलने के बावजूद बच्चों को अभी तक भवन की सुविधा नहीं मिल पाई है।

जनपद पंचायत कोरबा द्वारा राशि जारी न करने के कारण भवन निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। यहां के बच्चे भवन के लिए तरस रहे हैं। जबकि एक ही आदेश में कई आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हुए थे, लेकिन रजगामार को अभी तक राशि नहीं मिली है।

इस मामले में जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है। रजगामार प्रत्यक्ष रूप से खनिज प्रभावित गांव होने के बावजूद जिला खनिज न्यास मद से विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृत नहीं की जा रही है।