SECL भटगांव क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल, भटगाँव में आयोजित हुई आत्मरक्षा एवं नशा मुक्ति विषय पर कार्यशाला

भटगांव, 19 जनवरी (वेदांत समाचार)। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के अंतर्गत संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में दिनांक 18 जनवरी 2025 को आत्मरक्षा एवं नशा मुक्ति विषय पर कार्यशाला का आयोजन एसईसीएल भटगांव क्षेत्र, पुलिस प्रशासन, सूरजपुर तथा डीएवी पब्लिक स्कूल, भटगाँव के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप महाप्रबंधक, भटगाँव क्षेत्र श्री दिलीप बोबडे उपस्थित रहे।

डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मोलिका मुखर्जी ने सभी का स्वागत करते हुए इस कार्यशाला के आयोजन हेतु पुलिस प्रशासन एवं एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास जताया कि इससे विद्यार्थियों को बहुत ही उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी।

महाप्रबंधक भटगांव क्षेत्र द्वारा नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए सभी को इससे दूर रहने की सलाह दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विषय के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्त भविष्य बनाने की अपील की गई। माननीय एसडीओपी, सूरजपुर श्रीमती नंदिनी ठाकुर द्वारा विषय के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की उदाहरण सहित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा एवं क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा विषय पर केंद्रित नाटक प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजकुमार शर्मा, उप क्षेत्रीय प्रबंधक, जगन्नाथपुर श्री गिरीश राय तथा प्रबंधक (का.) श्री अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के लगभग 300 छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही।

Kishan Reddy Gangapuram
Satish Chandra Dubey
Ministry of Coal,Government of India
Coal India Limited

teamsecl #coalindia